सहारनपुर- गंगोह पुलिस को मिली कामयाबी,,,किसान को लूटने वाला लूटेरा गिरफ्तार,लूट के दस हजार भी किये बरामद

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************


सहारनपुर- निरीक्षण भवन स्थित डिस्ट्रिक कोआपरवेटिव बैंक से दस हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रहे किसान मोहकम सिंह पुञ उदल सिंह निवासी ग्राम दूधला से रकम लूटने वाले लूटेरे को गंगोह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।लूटेरे के कब्जे से लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली।गंगोह थाना प्रभारी भगवत सिंह का कहना हे कि पकड़े गये अभियुक्त नदीम पुञ नसीम निवासी मौहल्ला सराय के कब्जे से लूटी गई रकम के अलावा किसान की बैंक पास बुक तथा एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ हे।पुलिस ने उक्त अभियुक्त का धारा 392 एवम 411 मे चालान कर जेल भेज दिया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING