तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर जनपद थाना गंगोह के प्रभारी निरीक्षक ने एस,एस,पी,के आदेशों का कड़ाई से पालन कर,अपने पकड़ा धकडी अभियान के तहत कई अपराधियों को डाला जेल की सलाखो के पिछे।
गंगोह थाना प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि थाना तितरो के गांव झाडवन निवासी कासिम पुञ उमरद्दीन को विभिन्न मामलों में वांछित चलने के आरोप में पकडा।इतना ही नही डेरा राजपुर रोड खेरसाल नाले की पुलिया से शमशेर सिंह व सुवेग सिंह पुञ मोहब्बत सिंह को धारा 60 सहित कई मामलों में वांछित होने के आरोप में पकडा।आबिद पुञ दीनू उर्फ दीन मुहम्मद निवासी कुण्डाखेडा को धारा 354/ए सहित कई धाराओं के आरोप मे पकडा।इतना ही नही मेहरबान पुञ मांगा को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया।
सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया हे।