सहारनपुर- ग्राम चकहरेटी में हुआ भाजपा कार्यालय का उदघाटन

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर स्थित जनता रोड के चक हरेटी मैं बृहस्पतिवार की सुबह को नामित पार्षद उमेश शर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय  पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा महापौर संजीव वालिया द्वारा विधि विधान के साथ फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया जहां पर इस दौरान हवन पूजन भी किया गया कार्यक्रम के दौरान महापौर संजीव वालिया और पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने नामित पार्षद उमेश शर्मा को बधाई देते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आह्वान पर विगत मैं देश में फैल रही कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और हमारे सफाई कर्मी पत्रकार डॉक्टर पुलिस दिन रात मेहनत कर लगे हुए हैं सभी बधाई के पात्र हैं और ऐसी स्थिति में हम सभी को मिलकर उन गरीबों की मदद करनी चाहिए जिनके पास खाने के लिए भोजन नहीं है कहा कि सरकार द्वारा भी गेहूं चावल के अलावा राशन की किट तक वितरण की गई जिससे ऐसा है गरीबों की सहायता की गई वही पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप महानगर अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा भी अपील करते हुए कहा कि करोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सभी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें वही नामित पार्षद विराटपुरी उमेश शर्मा ने भी अपने विचार रखकर सबको धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथियों को पटके पहनाकर उनका स्वागत किया पार्षद उमेश शर्मा ने कहा के सरकार के द्वारा संचालित होने वाली सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिलेगा किसी भी गरीब के साथ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा और हर गरीब की सुनवाई की जाएगी ताकि हर गरीब को हक और इंसाफ मिल सके इस मौके पर पूर्व विधायक राजीव गुंबर महानगर महामंत्री शीतल विश्नोई ब्लाक प्रमुख कुलबीर सिंह राणा ओम कुमार पांचाल सुधीर कुमार एके शर्मा सोनेंद्र राणा सरोज शर्मा दुष्यंत यादव उमेश अभिमान रामजी सुनेजा जसवंत सिंह कार्तिक अनिल चौधरी अनूप धीमान रॉकी शर्मा पंकज शर्मा रोहित सैनी सत्तार बबली कश्यप ऋषि पाल कश्यप बबलू सैनी दर्शन लाल दुलीचंद सैनी शीशपाल कश्यप के अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING