सहारनपुर- घायल लापता बच्चे को उसके माँ- बाप से मिलवाया थाना सदर के एस,आई,संजय राणा ने


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- कई दिनों से लापता एक आठ साल का गुंगा बहरा बच्चा कल राञि थाना सदर बाजार के बापूधाम कालोनी मे थाना सदर बाजार के उप निरीक्षक संजय राणा को घायल अवस्था मे जेसे ही मिला,तो उक्त दरोगा ने मानवता की मिसाल पेश करते गए,पहले तो इस बच्चे को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया उसके काफी छानबीन के बाद इस बच्चै को इसके माँ बाप से मिलवाया। ग्राम कोटी माजरा निवासी धर्म सिंह का बेटा बताया गया लापता बच्चा।पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ प्रशंसा की जा रही हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING