तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- थाना देवबन्द पुलिस ने आज अपने पकड़ा धकडी अभियान के तहत मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया।पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 8 मोटर साइकिले बरामद की।आपको बता दे कि,देवबन्द थाना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा वाहन चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक दो लोग पल्सर मोटर साइकिल पर जाते दिखाई दिये,पुलिस के आवाज मारने पर जब यह नही रूके तो पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए दोनों को पकड़ लिया।जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साइकिल ओर बरामद कि।पुलिस के पुछताछ करने पर इन्होने मोटर साइकिल चोरी की बात कबूल कर ली।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों शरवेज पुञ इमरान निवासी ग्राम चन्देला कोली थाना देवबन्द तथा वाकिफ उर्फ बिल्लू पुञ शकिल निवासी ग्राम लन्ढोरा गुर्जर का चालान काटकर जेल भेज दिया है।