सहारनपुर- चार घण्टे में ही खोज निकाला,3 साल की बच्ची को गंगोह पुलिस ने

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************

सहारनपुर- अवगत कराना है कि आज दिनांक 11-06-2020 को शहजाद पुत्र भूरा निवासी नागल थाना नागल सहारनपुर की तीन वर्षीय बच्ची आसमा गुलाम ओलिया गंगोह में अपने मामा के यहां आई हुई थी जो करीब 2:00 बजे गायब हो गई थी जिसको थाना प्रभारी गंगोह श्री भगवत सिंह द्वारा टीम गठित कर मात्र 04 घंटों के अंदर  सकुशल ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्ची को पाकर परिजनों द्वारा सहारनपुर पुलिस का धन्यवाद किया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING