तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- थाना बेहट के गांव ताजपुरा सहारनपुर के रहने वाले वादी द्वारा उप जिलाधिकारी बेहट महोदय के समक्ष पेश होकर एक प्रार्थना पत्र बाबत विशेष समुदाय के लड़को द्वारा आवेदक की पुत्री के साथ छेड़खानी करना उसको उठा ले जाने की धमकी देने व धर्म परिवर्तन करने के संबंध में दिया था जो थाना हाजा पर जरिए डाक प्राप्त हुआ जिस के संबंध में थाना बेहट पर मुकदमा अपराध संख्या 323 /20 धारा 354 504 506 आईपीसी व 3(1)द 3(2)5 क एससी /एसटी एक्ट बनाम सैफ अली उर्फ सेखू पुत्र सत्तार व अनस पुत्र मोहतरम निवासी गण ग्राम ताजपुरा थाना बेहट जनपद सहारनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया आज दिनांक 22/07/ 2020 को अभियुक्त सैफ अली उर्फ शेखू पुत्र सत्तार निवासी ताजपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।