सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आज युवा अध्यक्ष मुकेश गक्खड़ के श्री राम चैक स्थित प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ एवं महामंत्री रवि जुनेजा ने कहा कि वाणिज्य कर आयुक्त अमृता सोनी द्वारा व्यापारियों की जांच, डाटा माइनिंग, एवं तलाशी के नए आदेश जारी किए गए है। जिसके अंतर्गत हर माह विभिन्न बिंदुओं के आधार पर वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी शाखा द्वारा व्यापारियों की जांच की जाएगी। मासिक टर्नओवर में गिरावट या वृद्धि को आधार मानकर, वार्षिक टर्नओवर के आधार पर .तथा जो व्यापारी अपने टैक्स को आईटीसी में समायोजित कर देते हैं, ऐसे व्यापारियों की जांच के आदेश विभाग द्वारा दिए गए हैं। जो व्यापारी समाज के साथ सरासर अन्याय हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के काल में जहां देश की जीडीपी लगातार गिर रही है तथा देश की अर्थव्यवस्था में अपना बहुमूल्य सहयोग करने वाला व्यापारी वर्ग बिना सरकार द्वारा कोई सहायता मिले सभी परेशानियों को झेलते हुए भी अपने व्यापार को संचालित करने के साथ-साथ अधीनस्थ कर्मचारियों के परिवार का भी भरण पोषण कर रहा है, साथ ही साथ बैंकों की किस्त, लेन देन, स्कूल की फीस ,पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा स्वरूप सबकी मदद मे भी योगदान दे रहा है ।ऐसे में व्यापारी वर्ग की जांच निश्चित रूप से उसके साथ अन्याय है। तथा उसे चोर साबित करने की कोशिश है। जबकि सरकारी अधिकारी यदि अपने गिरेबान में झांक कर देखें तथा उनकी निष्पक्ष जांच करा ली जाए तो पता चल जाएगा की भ्रष्टाचारी और चोर कौन है। यदि विभाग द्वारा बाजारों में जबरन जांच की गई तो सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इसका पुरजोर विरोध करेगा । अमित गर्ग एवं मुकेश गकखड़ ने कहा कि यदि व्यापार मंडल कर अपवंचना करने वाले के साथ नहीं है। परंतु नियमों की आड़ में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए धरना प्रदर्शन पुतला दहन सभी कुछ किया जाएगा । बैठक में संजय फुटेला ,अशोक कपूर, एसके महिंद्रा, विजय चावला, अमित बता, सुभाष सैनी ,राहुल गांधी, हरीश खुराना, टीनू मदान, राजा पसरीचा, सरदार हरजिंदर सिंह नरूला ,गुलशन कट्टी, अजय कालरा, राजकुमार नरूला आदि उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट: सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*