सहारनपुर- जांबाज सहारनपुर पुलिस का अपराधियों में जबरदस्त खोफ, जनपद के बडे बडे-धूरन्दर अपराधियों को धूल चटा दी पुलिस ने

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर-सहारनपुर पुलिस का बदमाशो के दिलों पर इस कदर खोफ हे,कि या तो बडे-बड़े धूरन्दर अपराधी चूहो की तरह बिलों का सहारा ले रहे हे,या फिर जनपद से ही पलायन कर भागने पर मजबूर हे।क्योंकि आजकल सहारनपुर पुलिस का डण्डा अपराधियों पर इस कदर बरस रहा हे, कि जेल में बन्द अपराधी भी बाहर आने का नाम तक नही ले रहे है।वैसे भी एस,एस,पी, डा,एस,चन्नपा एवम अपर पुलिस अधीक्षक,देहात, अशोक कुमार मीणा कुछ दूजे किस्म के पुलिस अधिकारी हे।इनके खोफ का डण्डा ओर फण्डा जब अपराधियों पर बरसता हे,तो बडे-बड़े अपराधियों की पतलून गीली हो जाती हे। क्योंकि सहारनपुर जनपद का चार्ज लेते ही,इन दोनों अधिकारियो ने सबसे पहले जनपद के थानों पर नकेल कसनी शुरू कि,ओर आज हो भी ऐसा ही रहा हे।पुलिस के यह दोनों अधिकारी किसी ना किसी थाने पर वहां की फाईलो को खंगालते देखे जा सकते हे।एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा एवम ए,एस,पी,देहात अशोक कुमार मीणा अब तक लगभग सभी थानों एवम वहां की बन्द पड़ी फाईलो को खंगाल चुके हे।यही कारण हे,पुलिस का अपराधियों के प्रति इतना सख्त होना।पुलिस अब तक सैकडो अपराधियों को जेल की सलाखो के पीछे भेज चुकि हे,ओर भेज भी रही हे।जबकि अपने अपने निरीक्षण में दोनों पुलिस अधिकारियों की पहली प्राथमिकता यही रही,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो,ओर जनपद से अपराधो का खात्मा हो।इन्हीं प्राथमिकताओ के मध्य,पुलिस जनपद मे अपराधियों पर जबरदस्त नकेल कसे हुए हे।किसी को उम्मीद भी नही थी  कि,ए,टी,एम,चोर के एक बड़े गैंग का दो बार खुलासा होगा ओर इतनी बड़ी रकम बरामद होगी। जबकि इस ए,टी,एम,चोर गैंग को पकड़ने के लिए कई राज्यों एवम जनपदो की पुलिस लगी थी,जिसका एक बड़ा खुलासा सहारनपुर पुलिस ने इस गैंग को पकड़ते ही कर दिया। वैसे पुलिस हो या आम नागरिक काम तो बोलता ही हे।पुलिस का बदमाशो को पकड़ने का यह काम भी लोगो मे जबरदस्त तरिके से बोला,इस गैंग को पकडने वाली पुलिस की हर तरफ प्रशंसा ही की जा रही हे।इसका मुख्य कारण दोनों पुलिस अधिकारियों का सिंघम की तरह काम करना,ओर जनपद के थानो का बार-बार निरीक्षण करना।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING