सहारनपुर- जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाते हुये अतिक्रमण करने वालो को दी गई सख्त हिदायत

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



*-* 

**********************************

   *सहारनपुर*/ जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एस,एस,पी,डा, एस, चन्नपा ने आज एक बार फिर भरी दोपहर सडको पर उतरकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा,इतना ही नही सहारनपुर के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बिना मास्क वाहनों चालको एवम पेदल घूम रहे लोगों को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा,कि आपकी एवम आपके परिवार की सुरक्षा स्वम आपके हाथ में है।उन्होंने कहा कि मास्क के बिना घर से ना निकले ओर ना ही सडको पर भीड़ एकञित करे।इतना ही नही एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा ने कहा ,यदी कोई भी शहर में अतिक्रमण करते हुए देखा गया उसे बख्शा नही जायेगा।

आपको बता दें कि आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा नगर क्षेत्र के थाना कोतवाली नगर एवं थाना सदर बाजार के घण्टा घर, कोर्ट रोड़, श्रीराम चौक, नेहरु मार्केट, शहीदगंज, मोरगंज, खुमरान पुल, पुरानी चुंगी, नवाबगंज, रेलवे रोड़ पर पैदल गस्त करते हुये अतिक्रमण हटवाया गया। इसके साथ-साथ अतिक्रमण करने वालो को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING