सहारनपुर- झूठी सूचना देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा जेल

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा थाना फतेहपुर क्षेत्र में चलने वाली पीआरवी 0973 गाड़ी को  बार-बार झूठी सूचना देकर परेशान करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

अवगत कराना है कि आज दिनांक 22-07-2020 को थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त अब्दुल हाफिज पुत्र जाहिद हसन निवासी छुटमलपुर मोहल्ला मुस्लिम कॉलोनी थाना फतेहपुर सहारनपुर जो थाना फतेहपुर क्षेत्र  में चलने वाली  पीआरवी 0973 को बार-बार झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने में लगा हुआ था तथा झूठी सूचना देकर छिप जाता था इस शरारती तत्व को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING