तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
मोर्चे की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा: डेविड ढिंगीया
सहारनपुर- राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा का डेविड ढिंगीया को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर,कल देर शाम उनके निवास स्थान पर पहुंचे बाल्मीकि समाज के दर्जनों लोगों द्वारा उनका फूल मालाये पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया।इस मोके पर बाल्मीकि समाज के अनेक नेता भी मोजूद रहे।
डेविड ढिंगीया को राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी मे एक अच्छा पद मिलने पर ढिंगीया ने मीडिया से रूब-रू होते हुए कहा,कि वह मोर्चे की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा मोर्चे की नीतियों पर खरा उतरते हुए समाज हित में कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोंपी हे, तो मेरा भी दायित्व बेठता हे,कि में भी समाज हित में कुछ करू।पञकारो को ढिंगीया ने यह भी कहा, में आभार व्यक्त करता हूँ,जनपद के उन पदाधिकारियों का जिन्होंने उन्हें इतना सम्मान दिया।साथ ही उन्होंने जनपद के पदाधिकारियों को भरोसा भी दिया,कि एक मोर्चा के पदाधिकारी ही नही बल्कि समाज के हर व्यक्ति के किसी भी कार्य के लिये वह हर समय खड़े हे।श्री ढिंगीया जी का फूल मालाये पहनाकर सम्मान करने वालों में मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार शिवा,नगर अध्यक्ष राज कुमार जौलान के अलावा प्रीतम सिंह,अविनाश बिल्ला,आंशु बिल्ला,अरूण कुमार,दीपक कुमार,आकाश कुमार,रमेश टांक,रवि तेश्वर,अमित गोहर,इत्यादि मोजूद रहे।आखिर में मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों ने भगवत प्रशाद मकवाना,नरेश ढिलौड,देवदास चौहान,सुखदेव सिंह बाल्मीकि जिन्दाबाद के नारे भी लगाये।इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखा गया।
*रिपोर्ट-कमल कश्यप*