तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
थाना मण्डी पुलिस ने लगाया गेट न,-1 पर ताला,आवाजाही बन्द,पूरी गली हुई सेनेटाइज
सहारनपुर- गत दिवस तोता चौक के राघव पुरम कालोनी निवासी भूरी के कोरोना पाँजिटिव पाये जाने पर,उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वांटाइन कर मैक्स हस्पताल भेज दिया गया था।ओर आज भूरी की पत्नी प्रभा सिंघल एवम उनका घरेलू नोकर भी कोरोना पाँजिटिव पाये गये,जिन्हें स्वास्थ्य् विभाग की टीम ने घर मे ही,क्वांटाइन कर दिया तथा पूरे क्षेञ को हाँटस्पाँट घोषित कर पूरी गली को सील कर दिया गया है।बाद मे कल देर शाम वार्ड 46 की पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल द्वारा अपने प्रतिनिधि नवीन गुप्ता के साथ मिलकर राघव पुरम कालोनी की उस गली एवम भूरी के मकान को भी सेनेटाइज किया गया।
आपको बता दें,राघव पुरम कालोनी के रहने वाले भूरी परचून वाले,गत दिवस कोरोना पाँजिटिव पाये गये थे,जिन्हें स्वास्थ्य् विभाग की टीम ने क्वांटाइन कर दिया था,तथा घर में रह रहे भूरी के नोकर व पत्नी प्रभा सिंघल के सेम्पल जांच हेतू भेज दिये गये थे,कल शाम प्रभा सिंघल एवम उनके नोकर की रिपोर्ट भी पाँजिटिव पाये जाने पर स्वास्थ्य् विभाग द्वारा दोनों को घर मे ही क्वांटाइन कर घर के बाहर ताला लगा दिया गया।तथा पूरी गली को सील कर दिया गया।बाद मे स्थिति का जायजा लेने पहुंचे इंस्पेक्टर मण्डी बिजेन्द्र सिंह रावत ने गेट नम्बर -1 पर ताला लगवा दिया ताकि यह संक्रमण किसी अन्य मे ना फेले साथ ही उन्होने लोगो से कहा घर मे ही रहो सुरक्षित रहो।गेट नम्बर-1 से लोगों की आवाजाही पुरी तरह बन्द कर दी गयी।इतना ही नही कल देर शाम वार्ड 46 की पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल द्वारा अपनी टीम के साथ पूरी गली को सेनेटाइज किया गया।राघव पुरम में कोरोना मरीजों के मिलने से आसपास के क्षेञ में रह रहे लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है।जबकि यह सभी जानते हे,कि कल रक्षा बन्धन पर्व हे,बावजूद इसके कालोनी के लोगों की आवाजाही पर रोक,लोगों में दहशत का महोल व्याप्त है।
*रिपोर्ट-कमल कश्यप/मनोज धीमान/सन्नी मैहरोल*