तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
***********************************
सहारनपुर- दस दिन पूर्व दिल्ली से अपने मामा की डेत से अपने घर पहुंचे तोता चौक,राघव पुरम कालोनी निवासी भाई-बहन कोरोना पाँजटिव पाये जाने पर,स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन्हें क्वारंटीन कर पिलखनी के पी,जी,आई,में भर्ती कराया गया था, तथा पुरी कालोनी को सील कर हाँट-स्पाँट घोषित कर दिया गया था। जहाँ पर इन बहन भाई को बेहतर इलाज मिलने से इनके अन्दर पनपे कोरोना के लक्षण पूर्णतया समाप्त हो गये,ओर यह दोनों भाई-बहन कोरोना जेसी घातक बिमारी को मात देकर अपने घर लोट आये। आपको बता दें कोरोना पाँजटिव मरीजों के ठिक होकर घर लोटने के बाद भी,राघव पुरम कालोनी आज भी सील हे।इधर राघव पुरम कालोनी के मंञी भारती ने कहा कि कोरोना मरीजों के ठिक होकर अपने घर पहुंचने के बाद भी राघव पुरम आज भी सील हे।भारती सहित यहां के निवासियों ने जिलाधिकारी सहारनपुर से मांग की हे कि कालोनी से हाँट-स्पाँट को समाप्त किया जाये।