तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस. चन्नपा सहारनपुर द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर में भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च,तथा लोगों से सभी त्योहार शांति व प्यार से मनाने की बात कही,साथ ही उन्होंने यह भी,कहा कि बकरा ईद एवं रक्षा बन्धन पर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाये
आपको बता द कि आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा, एस,चन्नपा सहारनपुर द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों कलेक्ट्रेट, कोट रोड, देहरादून चौक, बजोरिया रोड, एसबीडी रोड आदि पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।