सहारनपुर- थाना कुतुबशेर प्रभारी को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी स्मैक,तमन्चा,कारतूस सहित गिरफ्तार


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने एक बार फिर कामयाबी हासिल करते हुए एक कुख्यात अपराधी को स्मैक,देशी तमन्चे तथा कारतूस सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हे।पुलिस का कहना है ,कि पकड़े गये इस अपराधी का आपराधिक इतिहास इतना बड़ा हे,कि यदी आप सुनेंगे दांतो तले उंगलिया दबा लेंगे।

आपको बता दे कि,थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने मय दल बल सहित कारगिल गेट के पास स्थित बाबा कालू मन्दिर के पास से इस कुख्यात अपराधी टीपू पुञ शमीम अहमद निवासी ढोली खाल को उस समय गिरफ्तार किया,जब यह कुख्यात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे था।पुलिस ने पकड़े गये टीपू के कब्जे से 11 ग्राम चरस एक देशी तमन्चा 12 तथा दो कारतूस जिन्दा बरामद किये।पुलिस का कहना हे कि अपराधियों की लिस्ट मे यह नम्बर वन टाँप टेन अपराधी माना जाता हे।पुलिस द्वारा इसका चालान काटकर जेल भेज दिया हे।



I BUILT MY SITE FOR FREE USING