तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर-थाना कुतुबशेर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर ग्राम भऊपुर में छापेमारी कर,पानी में रंग एवम केमिकल की मिलावट कर नकली डीजल तेयार करने के आरोप में तीन लोगों को मोके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे,जबकि इस गैंग का एक शातिर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया ।पुलिस को मोके से नकली डीजल बनाने का सामान भी मिला।
आपको बता दे कि जिला पूर्ति निरीक्षक हदयेश कुमार द्वारा थाना कुतुबशेर पुलिस को दी गयी सूचना पर,थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह द्वारा स्वाट टीम के प्रभारी मुबारिक हसन के साथ मिलकर ग्राम भाऊपुर में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों जाकिर पुञ मुन्तजिर निवासी ग्राम अलीपुरा मजरा,शुऐब पुञ अफरोज निवासी ग्राम अलीपुर माजरा, एवम फैजान पुञ अफजाल निवासी ग्राम भाऊपुरा को मोके से गिरफ्तार किया। जबकि इनका एक साथी पुलिस की आंखों मे धूल झोंक कर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हे। पुलिस का कहना हे कि ये सभी लोग पानी मे रंग एवम केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाने का काम करते थे।पुलिस को मोके से चार ड्रम लोहा,दो प्लास्टिक की केन, एवम अपमिश्रित डीजल 840 मिला।जिसे पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर सभी अभियुक्तों का विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर जेल भेज दिया हे।
*रिपोर्ट--कमल कश्यप*