सहारनपुर- थाना कुतुबशेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला एक गिरफ्तार, दो फरार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए,ए,टी,एम,कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डफोड कर एक अभियुक्त को तो मोके से गिरफ्तार कर लिया,जबकी इसके दो साथी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागने में सफल हो गये।

थाना कुतुबशेर के उप निरीक्षक विकास कुमार यादव एवम सहन्सरपाल मय पुलिस की टीम के चैकिंग कर रहे थे,अचानक आई,सी,आई,बैंक के पास पुलिस ने जेसे ही यहां से गुजर रहे तीन अभियुक्तों को रूकने का इशारा किया तो पुलिस ने रिंकू पुञ प्रेम सिंह निवासी मौहल्ला ञिवेनी स्कूल के पास कलानोर रोहतक को पकड़ लिया,जबकि इसके दो साथी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गये। इसके कब्जे से तीन अवैध ए,टी,एम,कार्ड तथा एक वीवो कम्पनी का मोबाइल बरामद कर,रिंकू को जेल भेज दिया हे।तथा इसके साथियों की तलाश तेज कर दी हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING