सहारनपुर- थाना गंगोह पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी, पुलिस टीम ने 7 स्मैक तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही, नशे के कारोबार पर बड़ा शिकंजा,पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, एक गाड़ी, बिक्री के 8 लाख 95 हज़ार रुपये सहित 8 मोबाइल बरामद किए।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर


सहारनपुर-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के कुशल निर्देशों-अनुसार एव एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व सीओ गंगोह के निर्देशन में आपरेशन नशे के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत गंगोह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, *थाना गंगोह प्रभारी भगवत सिंह के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम ने पुलिस टीम के साथ धलापडा गांव के पास से चैकिंग के दौरान 7 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी ईको, बिक्री के 8 लाख 95 हजार रुपये सहित 8 मोबाइल फोन बरामद किए है, स्मैक तस्करों में 4 जनपद बरेली, 2 बदायूं और एक जनपद सहारनपुर का निवासी है।* पुलिस द्वारा की कार्यवाही से तस्करों में हड़कम्प मच गया है, गंगोह पुलिस ने स्मैक तस्करों की कमर तोड़ दी है, पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो नशीले पदार्थों का जंक्शन बना बरेली.

नेशनल हाईवे 24 पर दिल्ली लखनऊ के बीच बसा बरेली मादक पदार्थों की तस्करी का जंक्शन बनता जा रहा है, इसके पहले भी मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है, क्योकि यहां नेपाल से तस्कर सप्लाई लेकर बरेली के रास्ते से ही गुजरते जिनको पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING