सहारनपुर- थाना चिलकाना पुलिस की छापेमारी में 8 गिरफ्तार, अवैध हथियार एवम ओवरलोड खनिज से भरे पकड़े ट्रक

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

********************************



सहारनपुर- थाना चिलकाना प्रभारी अमित शर्मा की नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 6 बदमाशो को अवैध हथियारो सहित तथा दो को ओवरलोड ट्रक खनिज सहित किया गिरफ्तार।सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया हे।

आपको बता दें थानाध्यक्ष की पुलिस टीम ने अहसान पुञ जमशेद,मुनव्वर पुञ जुल्फाम,जिशान उर्फ काला पुञ शाम तथा अरशद पुञ आजम को देशी तमन्चो,कारतूस सहित पकडा।तथा गय्यूर पुञ कुरबान एवम भूरा पुञ हनीफ को देशी तमन्चे,कारतूस,कुल्हाडी,छूरा,दो गौवंश तथा अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार ।यही नही शहजाद पुञ सईद तथा मुस्तकिम पुञ फतेह मौहम्मद को दो ट्रक ओवरलोड खनिज सहित पकड़ने में सफलता हासिल की।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING