भारी माञा मे अवैध देशी तमन्चे,अद्धबने तमन्चे,जिन्दा एवम खोंखा कारतूस,ड्रील मशीन सहित शस्ञ बनाने के अनेक उपकरण हुए बरामद,एक गिरफ्तार


सहारनपुर- थाना तितरो प्रभारी छोटे सिंह ने मय दल-बल सहित कल राञि भावसा के जंगल मे छापेमारी कर एक अवैध शस्ञ बनाने की फेक्ट्री  को पकड़ा हे,जहाँ पर पुलिस को देशी तमन्चे,अद्धबने देशी तमन्चे,जिन्दा एवम खोंखा कारतूस,एवम ड्रील मशीन सहित भारी माञा शस्ञ बनाने के उपकरण मिले।पुलिस ने मोके से भागते एक अभियुक्त को किया  गिरफ्तार।

आपको बता दे,कि थाना तितरो प्रभारी छोटे सिंह को सूचना मिली थी,कि ग्राम भावसा के जंगल मे अवैध शस्ञ बनाने की फेक्ट्री चल रही है।उक्त थाना प्रभारी ने पुलिस कि एक टीम को तेयार कर कल राञि लगभग 9 बजे इस फेक्ट्री की चारों ओर से घेराबन्दी कर   अवैध शस्ञ की फेक्ट्री चला रहे एक अभियुक्त  को मोके से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के भी इस अवैध शस्ञ की फेक्ट्री को देखते ही होश पाक्ता हो गये,क्योंकि यहां भारी माञा देशी तमन्चे बनाने के उपकरण एवम देशी तमन्चे मिले।पुलिस को छापेमारी के दोरान,यहां मोके से 2 पोना रायफल,1 पोना बन्दूक 12 बोर,1 देशी तमन्चा,2 रिवाल्वर 32 बोर,2 देशी तमन्चे अद्धबने,37 जिन्दा कारतूस,1 खोंखा कारतूस,1 ड्रील मशीन,1 शिकंजा,1डाई मशीन,1 छोटा गैस सलेण्डर,1 गैस चूल्हा छोटा,1चैम्बर स्क्रू लोहा,2 लोहे की छेनी छोटी बड़ी,1तिकोना बड़ा,2 रेती छोटी बड़ी,2 आरी छोटी बड़ी,लकड़ी का गुटका,लोहे का बर्मा,लोहे की राँड सहित भारी माञा मे हथियार बनाने के उपकरण मिले।थाना प्रभारी छोटे सिंह ने बताया,कि पकड़ा गया अभियुक्त कृष्णपाल पुञ तेलू राम निवासी ग्राम भावसा इन्हीं तमन्चो को तेयार करके पन्द्रह-पन्द्रह हजार मे बेचा करता था,यही नही जिन्दा कारतूस की भी अच्छी किमत मिल जाती थी।फिलहाल पुलिस द्वारा सभी सामान को अपने कब्जे मे लेकर कृष्णपाल का चालान काटकर जेल भेज दिया।आपको बता दे,कि अभी दो दिन पूर्व भी फतेहपुर पुलिस ने एक अवैध शस्ञ बनाने की फेक्ट्री का भण्डाफोड किया था।इस छापामारी के दोरान थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक मुकेश दिन कर,कास्टेबल प्रदीप,नितिन एवम दीपक मोजूद रहे।क्षेञ के लोगों द्वारा पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की जा रही हे।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING