तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- अवगत कराना है कि आज दिनांक 21/06/2020 को थाना नानौता पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग/मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पोपिन पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम इंद्रावली कल्याणपुर थाना नानौता जनपद सहारनपुर को 20 लीटर शराब खाम मय शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना नानौता पर मु0अ0सं0 256/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।