सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस का आम के बाग मे स्थित एक मकान पर छापा,अवैध शस्ञ बनाने की फेक्ट्री,कारखाना, पकडा*

भारी माञा मे तमन्चे,अद्धबने तमन्चे,जिन्दा व खोंखा कारतूस,ग्राइन्डर मशीन सहित तमन्चे बनाने के उपकरणो सहित एक पकड़ा,दूसरा फरार


सहारनपुर- थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने भारी पुलिस के बल-दल सहित ग्राम रसूलपुर स्थित नवीन मण्डी की दीवार के पीछे आम के बाग मे एक खाली पड़े मकान पर कल देर राञि चारों ओर से घेराबन्दी करके छापेमारी कर एक अवैध शस्ञ बनाने की फेक्ट्री को पकड़ा,जहाँ पर भारी माञा मे अवैध देशी तमन्चे,अद्धबने देशी तमन्चे,जिन्दा एवम खोंखा कारतूस,ग्राइन्डर मशीन एवम शस्ञ बनाने के उपकरणो सहित एक अभियुक्त को मोके से किया गिरफ्तार,जबकि इसका एक साथी पुलिस की आंखों मे धूल झोंककर अन्धेरे का लाभ उठाकर हुआ फरार।

आपको बता दे,थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी को सूचना मिली थी,कि ग्राम रसूलपर मे तमन्चा बनाने का एक अवैध कारखाना चल रहा हे,एस,ओ,फतेहपुर ने अपनी जान की परवाह किये बगेर ही अपने दल-बल सहित कल देर राञि लगभग 11 बजे इस कारखाने की चारों ओर से घेराबन्दी कर छापेमारी शुरू कर दी जहाँ पर पुलिस ने भारी माञा मे अवैध शस्ञ बनाने के उपकरणो सहित महमूद पुञ आंशिक निवासी ग्राम रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया,जबकि इसका एक साथी पुलिस की आंखों मे धूल झोंक कर एवम अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा।फतेहपुर पुलिस ने मोके से अवैध शस्ञ बनाने वाले उपकरण जैसे 5 देशी तमन्चे,9 अद्धबने देशी तमन्चे,4 जिन्दा व 3 खोंखा कारतूस,1 ड्रील मशीन,ग्राइन्डर मशीन,वेल्डिंग मशीन,एक पंखा,अद्धबनी छोटी-बड़ी नाल,अद्धबनी बट,स्प्रिंग छोटे बड़े,रिविट,लकड़ी की चाप,ट्रेगर/हैमर लोहे के छोटे बड़े,लोहे की पत्तियाँ,वेल्डिंग राड,रेती,हथोडी छोटी बड़ी,स्क्रेपर,लकड़ी काटने की आरी सहित भारी माञा मे शस्ञ बनाने के उपकरण किये बरामद।पुलिस का कहना हे,कि यह अवैध शस्ञ बनाने की फेक्ट्री काफी समय से चल रहीं थी,जिसे पकड़ लिया गया।पुलिस ने उक्त  अभियुक्त का चालान काटकर जेल भेज दिया हे,तथा इसके फरार दूसरे साथी की तलाश तेज कर दी है।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING