तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- आज दिनांक 15-06-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा चलाए गए अभियान अवैध शराब के कारोबार करने वालों के विरुद्ध के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निर्देशन में थानाध्यक्ष बड़गांव संजीव कुमार द्वारा गठित टीम एसएसआई पुष्पेंद्र कुमार नैन, एसआई गजेंद्र कुमार उज्जवल, कां0 संदीप कुमार, कां0 अमित कुमार, कां0 संजय कुमार द्वारा अवैध शराब की भट्टी चलाते हुए कच्ची शराब निकालते समय अभियुक्त नरेश पुत्र कृपाल निवासी ग्राम नन्हेड़ा खुर्द थाना बड़गांव, सहारनपुर को 05 लीटर कच्ची शराब 02 लीटर रेक्टिफाइड व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा अभियुक्त कीरत पुत्र दरबसिंह निवासी ग्राम शिमलाना थाना बड़गांव मौके से फरार हो गया। उपरोक्त के संबंध में थाना बडगांव पर मु0अ0सं0 239/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 272/273 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त नरेश को जेल भेजा गया।