सहारनपुर- थाना बेहट पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



*:-*

************************************

*सहारनपुर*/

अवगत कराना है कि जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25-07-2020 को थाना बेहट पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम रवासौली थाना बेहट सहारनपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 312 /20 धारा 147, 148, 452, 323, 325, 504, 506 आईपीसी व अभियुक्त स्वराज पुत्र चमन निवासी ग्राम रतनपुर कल्याणपुर थाना बेहट सहारनपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 316 / 20 धारा 452, 323, 307, 506 आईपीसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING