***********************
तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
************************
सहारनपुर- थाना मण्डी क्षेञ में दुध,सब्जी,मिठाई एवम मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें राइट-लेफ्ट के हिसाब से ही खुलेगी,यदी कोई भी दुकानदार इस सिस्टम को तोडते हुए पाया गया ,तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।थाना मण्डी प्रभारी आदेश त्यागी ने यहां तोता चौंक के सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए यह बात कही।आदेश त्यागी ने कहा कि तोता चौक के कुछ दुकानदारों की शिकायत मुझे कई बार मिल चुकी हे , यहां के कुछ दुकानदार सिस्टम से नही चल रहे हे, आप सिस्टम तोड़कर मत चले बल्कि सिस्टम से चले,उन्होंने कहा कि यदी कोई भी दुकानदार कहता हे कि मेरे पास परमिशन हे वो मुझे दिखाये ।उन्होंने यह भी कहा कि दुध विक्रेता यदी दुध,दही या मक्खन के अलावा अन्य सामान बेचता हुआ पाया गया तो ,उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।इंस्पेक्टर मण्डी ने कहा कि,राइट-लेफ्ट का यह सिस्टम एक तोता चौंक ही नही, यदी थाना मण्डी क्षेत्र मे कोई भी दुकानदार इस सिस्टम को तोडता हुआ पाया गया,तो उस दुकानदार के खिलाफ संगीन धाराओं में कार्रवाई होगी।उन्होंने खासकर मिठाई बेचने वाले दुकानदारो को सोशल डिस्टेसंग का पालन करने की भी बात कही।