सहारनपुर- थाना मण्डी पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए,यहां कमेला कालोनी स्थित सड़क पुख्ता से छापेमारी के दोरान चार कुख्यात बदमाशो को एक मोटर साइकल,तमन्चा,कारतूस,चाकू एवं स्मार्ट फोन सहित सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आपको बता दे,कि सूचना पर थाना मण्डी के एस,आई,सुनील कुमार,आदेशपाल सिह ने अपनी पुलिस टीम तेयार कर,यहां कमेला कालोनी मे छापेमारी कर चार कुख्यात बदमाशो कासिफ पुञ अखलाक निवासी चांद कालोनी,साजिद उर्फ मांदी पुञ नन्हा निवासी चांद कालोनी,तालिब पुञ इकरार निवासी चांद कालोनी एवम अकबर पुञ शरीफ निवासी चांद कालोनी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाशो के कब्जे से एक मोटर साइकिल,देशी तमन्चा,दो जिन्दा कारतूस,स्मार्ट फोन तथा एक अदद चाकू भी बरामद किया।पुलिस का कहना हे,कि सभी अभियुक्तों पर कई गम्भीर मामले कोर्ट मे विचाराधीन है।सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है।