सहारनपुर- थाना मण्डी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को नाजायज चरस सहित किया गिरफ्तार


अवगत कराना है कि दिनांक 17/09/2020 को थाना मण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पक्का 62 फुटा रोड मुंतजीर मीट खोखे के सामने अभियुक्त इनाम पुत्र बंधु हसन निवासी टोपियो सराय पक्का बाग निकट बिलाल मस्जिद थाना मंडी सहारनपुर सहारनपुर को 160 ग्राम नाजायज चरस  सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मण्डी पर  अपराध संख्या 385/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व दोराने चेकिंग राजो वाली मस्जिद के पास पिलखंनतला के पेड़ के नीचे अभियुक्त आमिर पुत्र इकराम तेली निवासी टोपिया सराय बिलाल मस्जिद के पास थाना मंडी सहारनपुर को  120 ग्राम नाजायज चरस सहित गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तारी एवम बरामदगी के संबंध में थाना मंडी पर अपराध संख्या 386/20 धारा 8/20 NDPS  में  पंजीकृत कर  अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING