तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कस्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- थाना मण्डी प्रभारी आदेश त्यागी द्वारा गठित टीम के साथ मिलकर कल देर राञि पुराना कलसिया रोड पर स्थित ताहिर गार्डन में छापा मारकर तीन लोगों को कई प्रकार की नकली औषधियों व सोन्द्रय प्रसाधन के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे।जबकि इनके चार साथी अन्धेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागने में सफल हो गये।थाना मण्डी प्रभारी का कहना हे,कि पुलिस को इन लोगों की काफी समय से तलाश थी,जिन्हें एक छापे के दोरान नकली माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।आदेश त्यागी ने बताया कि ये लोग काफी समय से इन नकली औषधियों फेयर एण्ड लवली सहित कई नामचीन कम्पनियों के नाम का सोन्द्रय प्रसाधन तेयार करके उसे अधिक दामो में बाजार मे सप्लाई करने का काम किया करते थे।इस गिरोह की गिरफ्तारी के तुरन्त बाद एस,पी,सिटी विनीत भटनागर ने पञकारो को बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों रमन ठाकुर पुञ लक्ष्मी ठाकुर निवासी बिहार,नफीस उर्फ मन्नू पुञ हनीफ निवासी लक्खी गेट,एवम मो,अरसलान पुञ मो,हनीफ निवासी लक्खी गेट के पास से भारी माञा में नकली औषधियां एवम नामचीन कम्पनीयों के नकली फेसवास भी बरामद हुए हे।पुलिस ने इन सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया हे तथा इनके बाकी के फरार साथियों की तलाश तेज कर दी हे।पुलिस का कहना हे कि यह लोग इन नकली औषधियों से कई प्रकार के फेसवास तेयार करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने में लगे थे।पुलिस को इस छापे में कई प्रकार के नकली केमिकल के ब्लू कलर के ड्रम भी मिले।जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हे।