सहारनपुर- थाना मिर्जापुर पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश चोरी के आभूषणों एवम देशी तमन्चे  सहित हुए गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************

सहारनपुर- थाना मिर्जापुर के ग्राम सफीपुर गेट के पास आज पुलिस एवम बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में, मिर्जापुर पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने चोरी का माल लेकर भागते दो बदमाशो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे। आपको बता दें कि एस,एस,पी,सहारनपुर दिनेश कुमार पी एवम एस,पी,देहात के निर्देश पर पुलिस का चेकिंग अभियान पूरे जनपद में जारी हे।थाना मिर्जापुर पुलिस एवम सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इन दोनों बदमाशो राकेश पुञ जयसिंह निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर तथा काक्का पुञ श्याम लाल निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर को उस वक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जब यह दोनों बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे,पुलिस ने अपने साहस का परिचय देते हुए इन दोनों बदमाशो को कुछ देर चली  मुठभेड़ के बाद धर दबोचा ।बाद में पुलिस को इनके कब्जे से चोरी के जेवरात,एक देशी तमन्चा, कारतूस तथा तीस हजार नकद सहित काफी संख्या में चोरी का सामान मिला।पुलिस ने इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING