सहारनपुर- थाना सदर को मिली कामयाबी, तीन बदमाश 15 हजारी गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों अपराधी


सहारनपुर- थाना सदर बाजार प्रभारी द्वारा यहां ग्राम जन्हेडी के पास से चैकिंग के दोरान बड़ी मशक्कत के बाद के बाद पकड़ा इन तीन फरार 15 हजारी अपराधियों को।सदर प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि इन शातिरो पर पन्द्रह-पन्द्रह हजार का इनाम घोषित था तथा यह तीनों गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे जो काफी समय से फरार थे।पुलिस द्वारा गिरफ्तार शाहरूख पुञ रियासत उर्फ मझझन निवासी डेरा इलाहीपुरा,मेहताब पुञ सईद निवासी डेरा इलाहीपुराण,तथा इरशाद उर्फ जेकी पुञ कुर्बान निवासी डेरा इलाहीपुरा का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING