तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
**********************************
सहारनपुर- थाना सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत की नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कल देर राञि गंगोह बस स्टेण्ड से एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की,जिसने रेलवे रोड पर स्थित एक मोबाइल शाँप से लाखों के मोबाइल सहित अन्य सामान तक का सफाया कर डाला था। इस शातिर चोर से पुलिस ने शाँप से चोरी किये 17 मोबाइल इयर फोन लीड,चार्जर तथा 40 हजार का नकद कैश भी बरामद किया।
आपको बता दें कि फैजान पुञ तालिब निवासी सदीरनपुर सम्भल द्वारा गत दिनों रेलवे रोड पर स्थित एक मोबाइल शाँप को निशाना बनाया गया था,जिसकी रिपोर्ट थाना सदर में दर्ज हे।उसी रिपोर्ट के आधार पर फेजान को गिरफ्तार किया गया,क्योंकि पुलिस को इस शातिर चोर की काफी टाइम से तलाश थी।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे।