तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
**********************************
बदमाशो से 2 कटी ए,टी,एम मशीन,हथियार, महेन्द्रा बेलोरो पिकअप गाड़ी तथा साढ़े चार लाख ₹ हुए बरामद
सहारनपुर- कल राञि देहली रोड पर चेकिंग के दोरान थाना सदर पुलिस तथा सर्विलास टीम एवम बदमाशो के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने बेलोरो गाड़ी से भागते दो बदमाशो को धर दबोचा, जबकि इनके अन्य साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये।पुलिस को इनके कब्जे से एक बेलोरो महेन्द्रा पिकअप गाड़ी, बन्दूक, कारतूस,दो कटी ए,टी,एम,मशीनें एवम भारी माञा में केश मिला।आपको बता दें कि यह बदमाश अलग अलग प्रदेशों में जाकर कटर एवम अन्य हथियारों से बैंकों की ए,टी,एम मशीनें काटने का धन्धा करते थे यही नही लूटमारी मे भी कई बडी घटनाओ को अंजाम दे चुके हे।यह लोग अभी हाल ही में देहली रोड से भी एस,बी,आई, बैंक की एक ए,टी,एम,मशीन को काटकर उड़ा ले गये थे।यही नही सरसावा एवं हरियाणा, में भी इन लोगों ने इसी तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया।सदर पुलिस,सर्विलांस टीम,अधिसूचना लिंग,स्वाट टीम सहित हरियाणा पुलिस ने इनको कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया।पुलिस को इन्हें पकड़ने में मुठभेड़ के दोरान भारी परेशानी उठानी पडी। सभी बदमाश दो गाड़ियों में सवार थे,पुलिस ने काफी देर चली मुठभेड़ के दोरान एक बेलोरो महेन्द्रा पिकअप गाड़ी को तो किसी ना किसी तरह दो बदमाशो फरमान पुञ इशाक उर्फ शाका निवासी गंगोह तथा काला उर्फ गुलशेर उर्फ भालू पुञ जरीफ निवासी यमुना नगर हरियाणा को पकड़ लिया,परन्तु दूसरी गाड़ी में सवार बदमाश अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हो गये।जिनकी पुलिस तलाश में लगी हे। इन बदमाशो को पकड़ने में कई थानों की पुलिस भी साथ थी। दोनों बदमाशो का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।
रिपोर्ट--कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर