सहारनपुर- थाना सरसावा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2 को शराब सहित तथा 1 को चोरी के मामले में किया गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर




सहारनपुर- थाना सरसावा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो अभियुक्तों को 25 देशी शराब की बोतलो सहित पकड़ा तथा चोरी के एक मामले में कई दिनों से फरार चोर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने एक शराब तस्कर विक्रम सिंह पुञ आशा राम निवासी नैनखेडा थाना रामपुर मनिहारान को 7 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित पकडा।यही नही उपनिरीक्षक श्री लोकेश कुमार व कां0 1306 अमित राठी द्वारा अभियुक्त जौनी पुत्र अनिल त्यागी नि0 ग्राम सरसोहेडी थाना सरसावा जनपद सहारनपुर को हरियाणा राज्य से अवैध रुप से तस्करी कर 18 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का लाते समय किया गिरफ्तार।इतना ही नही सरसावा पुलिस ने ही अभियुक्त इकरार पुञ शानू निवासी ग्राम कुतुबपुर को एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया ।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING