सहारनपुर- दहेज का मुख्य आरोपी चढ़ा नकुड पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- थाना नकुड पुलिस ने एक ओर कामयाबी हासिल करते हुए दहेज के एक मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आपको बता दें,कि श्रीमति सितारा ने अपने पति मीर हसन पुञ अकबर निवासी ग्राम सिरसैला खेडा के खिलाफ दहेज दहेज मांगने की एक प्राथमिक दर्ज कराई थी,तभी से ही मीर हसन फरार था,जिसे गंगोह बस अड्डे से गिरफ्तारकर लिया गया है।पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING