सहारनपुर- देवबन्द की सडको पर पेदल मार्च किया एसएसपी  एवम डीएम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा एवम जिलाधिकारी  अखिलेश सिंह द्वारा आज अचानक कस्बा देवबन्द पंहुचे,जहाँ पर इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सडको पर पेदल ही मार्च कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया यही नही देवबन्द वासियों को मास्क पहनने की सलाह दी।

हम आपको बता दें कि

आज दिनांक 25-06-2020 को जिलाधिकारी सहारनपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत थाना देवबंद क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल गस्त की गई।इस दोरान उनके साथ देवबन्द थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मोजूद रहा।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING