सहारनपुर- देश के प्रधान मंञी नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले का समर्थन करने वाला भी गिरफ्तार

सहारनपुर- सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अनाप- सनाप शब्दों का प्रयोग करने वाले का समर्थन करने वाला भी भेजा जेल। 

आपको बता दे,कि थाना बेहट के बाबेल बुजुर्ग निवासी तालिब मलिक पुञ हमीद ने माननीय प्रधानमंत्री के बारे में शोशल मीडिया पर अभद्र एवम अमानवीय भाषा का प्रयोग किया था,जिसकी एक लिखित शिकायत इसी क्षेञ के एक व्यक्ति द्वारा थाना मिर्जापुर पुलिस को दी गयी थी।मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा के संज्ञान में आया तो,उन्होंने थाना मिर्जापुर पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दे डाले थे,उसी के आधार पर तालिब को जेल भेजा गया था।प्रधानमंत्री के खिलाफ इसी टिप्पणी का समर्थन करने वाले राजेश पुञ स्व,रामलाल निवासी ग्राम बेहडा को भी एम,आई,के मोबाइल सहित मिर्जापुर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।इसके अलावा एक अन्य घटना में थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने आज बालेन्द्र कश्यप पुञ जयपाल कश्यप निवासी सतपुरा को 5 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो सहित किया गिरफ्तार।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING