तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीनो के फर्जी दस्तावेज तेयार करने के मामलों में दो साल से फरार चल रहे,भूतेश्वर नगर के ज्ञान विहार कालोनी निवासी विपुल गुप्ता को थाना सदर बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार।आपको बता दें,कि विपुल गुप्ता पुञ नाथी राम गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीनो के फर्जी दस्तावेज तेयार कर लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें प्लाट बेच डालता था,इसकी एवज में उसे मोटी रकम मिल जाया करती थी।इस तरह का झांसा विपुल कई लोगों को दे चुका था।विपुल के विरुद्ध दो साल पहले सन 2018 मे आई,पी,सी,की धारा 420/467/468/471 तथा 120 बी के तहत एक मुकद्दमा भी थाना सदर में पंजीकृत था,इसी मामले में विपुल दो साल से फरार था,जिसे थाना सदर के एस,आई,शाह आलम ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांधी पार्क से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इसका चालान काटकर जेल भेज दिया हे।