तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- थाना नकुड पुलिस ने एक शराब माफिया अजय पुञ अनिल निवासी कस्बा नकुड को बिना नम्बर वाली मोटर साइकिल मे हरियाणा मार्का की 24 बोतल शराब छुपाकर ले जाने के आरोप मे किया गिरफ्तार।यही नही नकुड पुलिस ने चुन्नू उर्फ सुनिल पुञ ईलम सिंह निवासी कस्बा नकुड को एक नाबालिग युवती को बहला फुसला भगा ले जाने के आरोप मे पकडा।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया हे।