सहारनपुर- नानोता पुलिस ने पकड़े तीन टाँप-10 अपराधी

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- नानोता पुलिस ने अपने पकड़ा धकडी अभियान में तीन टाँप-10 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हे।आज दिनांक 17 /07/ 2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर  एवं  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा चलाए जा रहे गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना नानौता पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मु0अ0सं0 157/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे -1-माजाहिर पुञ महफूज निवासी ग्राम सीजडू अभियुक्त 2. प्रवेश पत्र रामशरण निवासी ग्राम फुगाना थाना फुगाना शामली व 3. बिलाल पत्र नफीस निवासी ग्राम लोई थाना फुगाना जनपद शामली को एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार कर अभियुक्त बिलाल के विरुद्ध मु0अ0सं0 308/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING