सहारनपुर- नानौता: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए क्षेत्र पर

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



क्या सूचना देना महिला की गलती?

नगर निवासी एक महिला द्वारा दिल्ली से नानौता पहुंचे 2 लोगो की सूचना पहले सीएचसी नानौता में दी गई। जिसके बाद वहां से उन्हें 108 नम्बर पर फोन करने को कहा गया, 108 पर फोन किया तो 112 पर कॉल करने को कह दिया गया। जिसके बाद महिला ने परेशान होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर को सूचना दी। 


ततपश्चात सीएचसी नानौता से महिला के पास कॉल आई और महिला को गलत ठहरा दिया गया। कहा कि जब तक किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण न हों, तब तक कहीं फोन न करें! क्या यह ड्यूटी भी महिला की ही है? 


क्या अपने कर्तव्यों से भाग रहा स्वास्थ्य विभाग?


बड़ा सवाल- बढ़ते हुए कोरोना मामलों से जहां समस्त क्षेत्रवासी दहशत में हैं, वहीं बाहर से आने वालों की अब जांच होगी भी या नही


इसके अलावा भी नगर के कई लोगो की शिकायत है कि किसी व्यक्ति की जांच कराने के लिए उन्हें बहुत कसरत करनी पड़ती है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING