तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- गाँव के ही एक नाबालिग 11 साल के बच्चै को अपनी कुर्रता का शिकार बनाने वाले को नकुड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे।आपको बता दें कि दीपक पुञ प्रवीण उर्फ मन्टू द्वारा गाँव के ही एक मासूम के साथ कुकर्म किया था,जिसकी शिकायत मासूम के पिता द्वारा थाना नकुड में लिखाई गयी थी।उसी के आधार पर इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।