तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- थाना चिलकाना प्रभारी अमित शर्मा की नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज सुबह तथा कल राञि खानिज से भरे दो ओवर लोड डम्परो सहित दो को किया गिरफ्तार तथा कई मामलों में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे।यही नही एक शराब माफिया भी जेल की सलाखो के पीछे डाला गया।
पुलिस ने आकिल पुञ कय्यूम निवासी ग्राम बकारका तथा ईशा पुञ आदिल निवासी दुमझेडा को दो ओवरलोड मय खनिज के साथ पकड़ा तथा मशरूफ पुञ अशरा निवासी ग्राम चैनपुरा को कई मामलों में वांछित रहने के आरोप में गिरफ्तार किया,यही नही चिलकाना पुलिस ने ही प्रवेज नामक शराब माफिया को 18 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया गया।