तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर*/अपनी बुलेट मोटर साइकल से लोगों की नींद हराम करने वाले एक युवक को थाना जनकपुरी पुलिस ने पकडा।हम आपको बता दें,कि सहारनपुर के टी0पी0 नगर चौकी इंचार्ज बीनू सिंह द्वारा चकरेहटी में एक चैकिंग के दौरान पटाखे मारने वाली बुलेट को सीज करते हुये वाहन चालक साजिद पुत्र सत्तार निवासी ग्राम खुर्द थाना जनकपुरी, सहारनपुर के विरुद्ध धारा 151crpc के तहत कार्यवाही की गई।पुलिस ने मोटर साइकल को सीज करते हुए साजिद पर धारा 151/ की कार्रवाई की।