तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर के पञकार अबलीश गौतम के परिवार में ही मनाये जा रहे,एक नन्ही परी के जन्मदिवस के शुभ मोके पर,पदाधिकारियों सहित पहुंचे वी,आई,पी,प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कपिल ने इस नन्ही परी को शुभआशीर्वाद देते हुए ,उसके दीर्धायु होने की कामना की।इस शुभ अवसर पर जनपद के कई अन्य पञकारो ने भी पहुंचकर,पञकार अबलीश गौतम को बधाई देते हुए बच्ची के मंगलमय जीवन की कामना की।