सहारनपुर- पत्रकार उत्पीडन और पत्रकारों की हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन, प्रदेश में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून-आलोक तनेजा

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े दर्जनों पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की अगुवाई में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम(ई)विनोद कुमार सिंह को सोपते हुए प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पत्रकार उत्पीडन सहित पत्रकारों की हत्या पर रोक,पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार स्थायी समिति की बैठक शासनादेश के अनुसार प्रतिमाह आयोजित करवाने की मांग की है।ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त)ने ज्ञापन को तत्काल शासन तक पहुचाने सहित स्थानीय स्तर के मामले को तत्काल निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार अनीश सिद्दकी(दैनिक राष्ट्रीय स्वरूप), राज कुमार शर्मा(दैनिक जागरण-नागल)अनुज प्रताप सैनी(ग्लोब दर्पण)मनोज कश्यप(प्रवक्ता), अनुज स्वामी-(अमर उजाला-नागल),नवाज़िश खान(न्यूज़ परिक्रमा),जोगेंद्र कल्याण(नवतेज tv चैनल),सतीश आजाद(वीर अर्जुन),अजमत अली(साधना प्राइम tv चैनल), नफीस-उर-रहमान(द पुलिस नाउ)अवनीश कुमार(tv100 चैनल),कमल कश्यप(शब्दो के शहेंशाह),सुधीर गुम्बर(पत्रकार),नीलम सैनी,गौरव सैनी(ग्लोब दर्पण) आदि मौजूद रहे



रिपोर्ट-मनोज कश्यप/अवनीश कुमार

I BUILT MY SITE FOR FREE USING