सहारनपुर- एस,एस,पी,सहारनपुर डा,एस,चन्नपा ने कल देर राञि थाना देहात कोतवाली ,थाना नकुड एवम सरसावा के प्रभारी निरीक्षको को पुलिस लाइन भेजा।3 प्रभारी निरीक्षको पुलिस लाइन से थानों का चार्ज दिया गया।
थाना देहात कोतवाली सै मुनेन्द्र सिह को अपर शाखा विवेचना भेजा गया,इनकी जगह देहात कोतवाली का चार्ज कोरोना सेल प्रभारी उमेश रोरिया को दिया गया।थाना नागल प्रभारी जीतेन्द्र कुमार को थाना सरसावा भेजा गया।जबकि नागल थाने की बागडोर पुलिस लाइन से मुकेश कुमार गौतम को सोपी गयी।नकुड थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी को पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन से किरन पाल सिह को थाना नकुड की बागडोर सोपी गयी।थाना सरसावा से अमित शर्मा को पुलिस लाइन भेजा गया।