सहारनपुर- पुलिस की सख्ती ने र॔ग दिखाया,जनता कर्फ्यू को जनता ने ही सफल बनाया, कोरोना महामारी के चलते,सहारनपुर मे सबकुछ रहा बन्द

*************************

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************



सहारनपुर- कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह द्वारा जेसे ही रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गयी,पेट्रोल पम्पो एवम खाने पीने की दुकानों पर भीड़ का यह आलम रहा,कि लोग भूल गये कि सोशल डिस्टेंसिंग भी कोई चीज होती हे। कल रविवार को ( लोक-डाउन ) यानी जनता कर्फ्यू लगते ही जनपद की पुलिस ने अपना मोर्चा सम्भालना शुरू कर दिया।दोपहर को एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा सहित एस,पी,देहात अशोक कुमार मीणा,एस,पी,सिटी विनीत भटनागर की सख्ती के आगे किसी की भी एक नही चली,ओर जनपद के सभी थानेदारो द्वारा बेवजह सडको पर वाहन दोडाते लोगों के धडाधड चालान काटने शुरू कर दिये।इतना ही नही कई स्थानों पर तो पुलिस ने गली-मौहल्लो मे जाकर लोगों को घरों मे ही रहने की सख्त हिदायत देकर,यह दिखा दिया कि जनता कर्फ्यू क्या होता हे।जहाँ तक देखा जाये पुलिस की सख्ती के आगे जनता कर्फ्यू का लोगों द्वारा पूर्णतया  पालन किया गया।शहर से लेकर देहात तक स्वम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा, एस,पी,देहात अशोक कुमार मीणा,एस,पी,सिटी विनीत भटनागर सहित सभी पुलिस क्षेञाधिकारी पुरे दिन सडको पर सख्ती बरतते हुए नजर आये।वैसे तो नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह,थाना मण्डी इंचार्ज आदेश त्यागी,थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह,थाना देहात कोतवाली प्रभारी मुनेन्द्र सिंह,थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही,थाना सदर प्रभारी पन्त सहितअनेको चौकी इंचार्ज अपनी-अपनी पुलिस टीम के साथ सडको पर रहे । इतना ही नही देहात क्षेञ मे भी पुलिस की टीमे जबरदस्त सख्त रही तथा इस दोरान पुलिस ने बेवजह सडको वाहन दोडा रहे लोगों के चालान भी काटे तथा बिना हेलमेट एवम बिना कागज वाले दो पहिया एवम चार पहिया वाहनो को सीज भी किया। जहाँ तक देखा जाये पुलिस जहाँ-जहाँ भी सख्त रही, वहां-वहां लोगों ने ( लोक-डाउन ) यानी जनता कर्फ्यू का पुरी तरह पालन किया।हम यह तो नही कहते कि जनपद की जनता ने इस लोक-डाउन मे पुलिस को सहयोग नही किया ।इस जनता कर्फ्यू मे पुलिस को लोगों का भी पूर्ण योगदान रहा।जनपद मे मेडिकल सेवाओं एवं दुध का कारोबार हर रोज की तरह निरन्तर जारी रहा।सहारनपुर मे लोक-डाउन के चलते लोगों को रोजमर्रा की तरह हर सुविधा मिलती रही।जहाँ तक देखा जाये इस ( लोक-डाउन )जनता कर्फ्यू का जनपद की जनता ने पूरी तरह पालन करते हुए यह दिखा दिया कि इस कोरोना 

महामारी को मात देने मे हम भी पीछे नही हे।

*रिपोर्ट--कमल कश्यप*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING