तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल सिंह, सहारनपुर
+91 94108 23142
दो वाहन चोर गिरफ्तार दो हुए फरार,वाहन चोरो पर पुलिस का यह सबसे बड़ा वार
सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस ने आज वह कर दिखाया,जिसकी शायद पुलिस विभाग ने कभी कल्पना भी नही की थी।फतेहपुर पुलिस ने कल देर राञि फतेहपुर मार्ग पर बन्द पड़े एक फार्म हाउस पर छापेमारी कर भारी तादाद में दो पहिया एवम चार पहिया चोरी के वाहनों के साथ,इस वाहन चोर गिरोह के दो शातिरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे,जबकि इनके दो साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये।आपको बता दें जिस वक्त यहां फार्म हाउस पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी उस वक्त भी यह गिरोह वाहन चोरी की किसी ओर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।पकड़े गये दोनों वाहन चोरो मुर्करम पुञ गुलफाम निवासी कस्बा बेहट एवम इरफान पुञ उस्मान निवासी कस्बा बेहट के कब्जे से इतने चोरी के वाहन बरामद हुए, जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते। चोरी के चार पहिया वाहन तो मिले ही भारी संख्या मे दो पहिया वाहनों की भी बरामदगी हुई।पुलिस को इनके बाकी के फरार साथियों की तलाश भी हे,जिनको पकड़ने में पुलिस की छापेमारी आज भी जारी हे।इधर एस,पी,देहात ने इस वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए होसला अफजाई भी की।इधर फतेहपुर थानाध्यक्ष का कहना हे कि बहुत ही जल्द इनके फरार साथी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।