सहारनपुर- फरार चल रहे लूट के आरोपी के घर पुलिस ने किया कुर्की चस्पा



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश


सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- घटनाक्रम के अनुसार विगत 1 दिसंबर 2019 को नगर कोतवाली के अंतर्गत राशिद उफ दिलनवाज पुत्र अनवर निवासी एक मीनार मस्जिद कस्बा व थाना नानौता द्वारा अपने अन्य 3 साथी के साथ लूट की योजना बनाते हुए नगर कोतवाली के अंतर्गत  जोज्ञानपुल पर व्यापारी हरीश डाबर से दिनदहाड़े पैसे लूटने का प्रयास किया गया था लेकिन लूट में विफल रहे बदमाशों ने व्यापारी से उसकी मोटरसाइकिल लूट कर भाग निकले थे जिसको पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था और वही व्यापारी हरीश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी जिसके बाद मुख्य आरोपी राशिद के अन्य तीन साथियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया था लेकिन वही मुख्य आरोपी घटना  के दौरान से ही फरार चला आ रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जगह-जगह कर चुकी है लेकिन वह पुलिस पकड़ से दूर है जहां वह इसी क्रम में नगर कोतवाली एसएसआई अनिल कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ उपरोक्त मुख्य आरोपी राशिद के घर  पहुंचे और पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर फरार चल रहे आरोपी के घर पर कुड़की चस्पा की कार्रवाई की गई

I BUILT MY SITE FOR FREE USING